Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले की आशंका के बाद जम्मू की जेलों की सुरक्षा बढ़ाई गई, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां ​​अलर्ट पर हैं। खुफिया अलर्ट के बाद जम्मू की जेलों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

73

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद सुरक्षा एजेंसियां ​​अलर्ट (Security Agencies Alert) पर हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्रीनगर सेंट्रल जेल (Srinagar Central Jail) और जम्मू के कोट भलवाल (Kot Bhalwal) जैसी जेलों की सुरक्षा (Security) बढ़ा दी गई है। खुफिया इनपुट के बाद यह सुरक्षा बढ़ाई गई है। खुफिया इनपुट से पता चला है कि जम्मू-कश्मीर की जेलों पर हमला हो सकता है। इन जेलों में कई खतरनाक आतंकी और ओवर ग्राउंड वर्कर बंद हैं।

150 से अधिक स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी कर रही है और कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि आतंकी श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू के कोट बलवाल जैसी उच्च सुरक्षा वाली जेलों को निशाना बना सकते हैं। खुफिया अलर्ट के बाद जेलों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई है और लोगों को हर मोर्चे पर अलर्ट रहने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें – Maulana Arrested: गुजरात एटीएस की बड़ी कार्रवाई, मदरसे से मौलाना गिरफ्तार; पाकिस्तान-अफगानिस्तान से जुड़े तार

जेल में बंद हैं कई आतंकी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन जेलों में इस समय कई बड़े आतंकी और स्लीपर सेल के सदस्य बंद हैं। ये लोग जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को सैन्य सहायता, पनाह और आवाजाही में मदद करते हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिदेशक ने रविवार को श्रीनगर में सुरक्षा ग्रिड के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। बता दें कि सीआईएसएफ को अक्टूबर 2023 में सीआरपीएफ से जम्मू-कश्मीर की जेलों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली थी।

कई आतंकवादी अभी भी छिपे हुए हैं!
खुफिया एजेंसियों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में अभी भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि आतंकियों के पास काफी रसद सामग्री और जंगलों में रहने का अनुभव है। हालांकि, सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन भी चला रहे हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों द्वारा 26 पर्यटकों की हत्या के बाद से पूरे राज्य में सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.