Naxal: अमित शाह का नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार, सुरक्षाबलों की वीरता को सराहा! जानिये, क्या कहा

अमित शाह ने 15 मई को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर का दौरा किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ एवं तेलंगाना सीमा पर कुर्रगुट्टालू हिल्स (केजीएच) में चलाए गए 21 दिनों के नक्सल विरोधी अभियान में घायल हुए चार सुरक्षाकर्मियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनका हौंसला बढ़ाया।

147
FILE PHOTO

Naxal: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 15 मई को कहा कि हमारे सुरक्षा बल अपनी वीरता से नक्सलवाद का नामोनिशान मिटा रहे हैं।

अमित शाह ने 15 मई को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर का दौरा किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ एवं तेलंगाना सीमा पर कुर्रगुट्टालू हिल्स (केजीएच) में चलाए गए 21 दिनों के नक्सल विरोधी अभियान में घायल हुए चार सुरक्षाकर्मियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनका हौंसला बढ़ाया। इस दौरान छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद थे।

कुर्रगुट्टालू हिल्स में चले ऑपरेशन में कोबरा बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट सागर गणेश बोराडे, एचसी मुनेश चंद शर्मा, कांस्टेबल कृष्ण कुमार गुर्जर और कांस्टेबल धनु राम घायल हो गए थे। इस चारों जवानों का उपचार दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।

सुरक्षा बल अपनी वीरता से मिटा रहे हैं नक्सलवाद का नामोनिशान
गृहमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा, “हमारे सुरक्षा बल अपनी वीरता से नक्सलवाद का नामोनिशान मिटा रहे हैं। आज दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर का दौरा किया और छत्तीसगढ़ एवं तेलंगाना सीमा पर करेगुट्टा पहाड़ियों में 31 नक्सलियों को मार गिराने वाले नक्सल विरोधी अभियान के दौरान घायल हुए सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात की। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उन्हें भरोसा दिलाया कि देश उन पर भरोसा करता है और गर्व करता है।”

वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी घायल जवानों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जवानों के भुजाओं की ताकत सभी देख रहे हैं। वीर जवानों के साहस और समर्पण को प्रणाम करता हूं।

India-Pakistan Relations: पाकिस्तान के साथ संबंध और बातचीत पर विदेश मंत्री Naxal ने भारत का रुख किया स्पष्ट, जानिये क्या कहा

एक अभियान में 31 नकस्ली ढेर
उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कुर्रगुट्टालू हिल्स पर 21 दिनों के नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 31 नक्सलियों को मार गिराया। इसके अलावा यहां से 2 टन से अधिक विस्फोटक सामग्री, 150 से ज्यादा बंकर, 9 टन से ज्यादा राशन सामग्री, 450 से ज्यादा आईईडी, हथियार बनाने की सामग्री और नक्सली साहित्य भी बरामद किया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.