Uttar Pradesh: भदोही में अनियंत्रित होकर पलट गई स्कूल बस, टला बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

88
File Photo

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही जिले (Bhadohi District) से एक बड़ी खबर आई है। भदोही में एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित (School Bus Goes out of Control) होकर पलट गई। इस हादसे में दो बच्चे घायल (Injured) हो गए। बताया जा रहा है कि अन्य बच्चे सुरक्षित हैं। प्रशासनिक अधिकारियों (Administrative Officials) द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार औराई कोतवाली क्षेत्र स्थित डीबीबी पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान भदोही और मिर्जापुर जिले की सीमा मटियारी में बस अचानक पलट गई। इस हादसे में दो बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। बस में कुल 9 बच्चे सवार थे।

यह भी पढ़ें – CM Yogi: कानपुर की लाल इमली कांग्रेस के भ्रष्टाचार का स्मारक है: सीएम योगी

दुर्घटना की जांच की जाएगी: अधिकारी
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि एक बच्चे को घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया है, बाकी बच्चे स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल की मान्यता समेत विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.