रेलवे सुरक्षा बलों (आरपीएफ) ने गत अगस्त माह में ट्रेनों में चेन पुलिंग के 83 मामले दर्ज किए हैं। साथ ही चेन पुलिंग करने वाले 52 यात्रियों को पकड़ा है। इन यात्रियों ने 83 ट्रेनों में चेन खींचकर रोका था। इनसे 21,400 रुपये जुर्माना के तौर पर वसूले गए हैं।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने 7 सितंबर को बताया कि अगस्त में चेन पुलिंग करने वालों से लेकर, गुमशुदा बच्चों को घर तक वापस पहुंचाने और यात्रियों का सामान सकुशल लौटाने के कार्य किए गए हैं।
यह भी पढ़ें – लव जिहादः अमरावती से गायब लड़की इस शहर में मिली
उन्होंने बताया कि अलार्म चेन पुलिंग के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 83 मामले दर्ज किए गए। 52 यात्रियों को पकड़ा गया और 31 लोगों से 21,400 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। साथ ही ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के अंतर्गत 11 बालकों और 12 बालिकाओं को सुरक्षित बचाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया है। साथ ही ऑपरेशन अमानत के तहत सामान (लगेज) दोबारा प्राप्ति की दिशा में कार्य किया गया। आरपीएफ ने 19 केस दर्ज किए और उनसे 2,70,535 रुपये मूल्य का सामान यात्रियों को लौटाया है।
Join Our WhatsApp Community