उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में हुए सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और कम से कम 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया जा रहा है। इसकी पुष्टि एडीएम संजय कुमार सिंह ने की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है।
धौरहरा से करीब 50 यात्रियों को लेकर एक निजी बस सुबह करीब साढ़े सात बजे लखीमपुर आ रही थी, तभी ईसानगर थाना क्षेत्र के खमरिया पुलिस चौकी के पास शारदा नदी के पुल पर लखीमपुर की ओर से बहराइच जा रही एक ट्रक से टकरा गई।
ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री 30 सितंबर को गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
हादसा बस और ट्रक के बीच टक्कर
एडीएम सिंह ने कहा कि यह हादसा बस और ट्रक के बीच टक्कर की वजह से हुआ है। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। 25 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दु:ख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य युद्धस्तर पर कराने और घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।