छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के नेशनल हाइवे 130 में 12 सितंबर की सुबह करीब चार बजे सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। और कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि रायपुर से सीतापुर जा रही तेज रफ्तार मेट्रो बस बांगों थाना क्षेत्र के मड़ई के पास खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई तथा दर्जन भर से अधिक यात्री घायल हो गए।
ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र: विदर्भ और कोकण में भारी बारिश की संभावना
हादसे में कितनों की हुई मौत?
मडई घाट के पास हुए हादसे में 7 लोगों की मौत होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दु:ख जाहिर किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हादसे में मृतको के परिवारों को जरूरी सहयोग देने और घायलों के समुचित इलाज करने के निर्देश दिए हैं। मृतकों में तीन पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। सूचना पाकर बांगों पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। ये हादसा उस समय हुआ जब रायपुर से सीतापुर होते हुए अंबिकापुर जा रही बस एक खड़े ट्रेलर से टकरा गई।