Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के दौरान प्रयागराज से अयोध्या तक रिंग रेल सेवा शुरू होगी: अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा, चारों स्नान पर्व के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं, श्रद्धालुओं को रेल यात्रा सुखद और आध्यात्मिक लगेगी, यात्रा भी आसान हो जाएगी।

170

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा कि महाकुंभ (Maha Kumbh) में प्रयागराज (Prayagraj) से अयोध्या (Ayodhya) तक रिंग रेल सेवा (Ring Rail Service) शुरू होगी। चार रिंग रेल सेवा से दोनों शहरों में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं का सफर आसान होगा। प्रयागराज जाने से पूर्व रविवार को वाराणसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे रेल मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।

रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि रेलवे पिछले तीन वर्षों से महाकुंभ की तैयारियों में जुटा हुआ था। महाकुंभ के लिए नए वेटिंग और होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। ट्रेनों के निर्बाध परिचालन के लिए दोहरीकरण, प्लेटफ़ॉर्म विस्तार, यात्री सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैं।

यह भी पढ़ें – WTC points table: एडिलेड टेस्ट के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में बड़ा अपडेट, जानें क्या है भारत का स्थान

रेल मंत्री के अनुसार, महाकुंभ के दौरान 45 दिन तक अलग-अलग तरह की 13 हजार रेल सर्विसेज चलेंगी, जो देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को रेल यात्रा सुखद-आध्यात्मिक महसूस हाेगी। उन्होंने बताया कि रेलवे के आधुनिकीकरण के साथ ऑटोमेटिक सिग्नलिंग, यार्ड रीमॉडलिंग, प्लेटफॉर्मों पर अत्यधुनिक उपकरण लगे हैं। उन्होंने कहा कि पवित्र महाकुंभ हमारी संस्कृति की बहुत बड़ी धरोहर है। ये हमारी संस्कृति का महापर्व है। ऐसे में चार बड़े स्नान पर्वाें पर पूरे देश और दुनिया से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यापक व्यवस्था की गयी है।

महाकुंभ की तैयारी बैठक
पत्रकारों से वार्ता के बाद रेल मंत्री रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार और अन्य अफसरों के साथ विशेष ट्रेन से विंडो ट्रेलिंग करते हुए प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। केन्द्रीय रेल मंत्री वाराणसी से विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से वाराणसी झूसी रेलखंड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद महाकुंभ की तैयारी को लेकर रेलवे व राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ प्रयागराज में बैठक करेंगे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.