इनामी नक्सली रामबाबू राम गिरफ्तार, हथियार बरामद

बिहार एसटीएफ ने वर्ष 2013 में घोषित पांच लाख के इनामी कुख्यात वांछित नक्सली रामबाबू राम उर्फ राजन उर्फ प्रहार उर्फ निखिल को सारण जिले के मशरक थानान्तर्गत गंडक दियारा से पकड़ने में सफलता पाई है।

437

बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की विशेष टीम ने उत्तर बिहार पश्चिमी जोनल कमिटी सचिव एवं बिहार सरकार के द्वारा वर्ष 2013 में घोषित पांच लाख के इनामी कुख्यात वांछित नक्सली रामबाबू राम उर्फ राजन उर्फ प्रहार उर्फ निखिल को सारण जिले के मशरक थानान्तर्गत गंडक दियारा से पकड़ने में सफलता पाई है।

एके-47 बरामद
दोनों नक्सलियों से पूछताछ के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) बगहा के सहयोग से बगहा जिला के लौकरिया थानान्तर्गत वाल्मीकिनगर के जंगल से छापामारी कर स्वचालित प्रतिबंधित हथियार एके-47 दो, दो रायफल, 5 मैगजीन, जिंदा कारतूस 460 राउन्ड, नकदी 50,000 रुपये बरामद की है। उक्त आशय की जानकारी प्रेसवार्ता में चम्पारण जोन के पुलिस उप महानिरीक्षक जयकांत ने गुरुवार शाम में दी है।

बैंक के गार्ड की हत्या का आरोप
उन्होंने बताया है कि वर्ष 2005 में नक्सली रामबाबू राम उर्फ राजन के द्वारा अपने दस्ता के सदस्यों के साथ मिलकर पूर्वी चम्पारण जिला के मधुबन में मधुबन ब्लॉक, मधुबन थाना एवं मधुबन एसबीआई बैंक पर हमला कर विध्वंसक घटना को अंजाम दिया था। जिसमें बैंक के गार्ड रूप नारायण सिंह की हत्या कर दी गयी थी। इसके अलावा उक्त दोनों नक्सली के द्वारा अपने दस्ता के सदस्यों के साथ मिलकर वर्ष 2013 में मुजफ्फरपुर जिला के देवरिया थानान्तर्गत विशुनपुर सरैया चौक अवस्थित विधायक प्रतिनिधि भोला सिंह की हत्या एवं वर्ष 2018 में बगहा जिलान्तर्गत मलकौली पंचायत के भूतपूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह के घर पर हमला कर उनकी हत्या कर दी गयी थी।

ये भी पढ़ें- यूपी में बदला मौसम का मिजाज, मई माह में बारिश ने तोड़ा इतने साल का रिकॉर्ड

22 साल से था फरार
डीआईजी जयकांत ने बताया कि वर्ष 2019 में गया जिला के लुटुआ थाना क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर घात लगाकर हमला किया गया, जिसमें कोबरा के एक एसआई की मृत्यु हो गयी थी। उक्त घटना में नक्सली रामबाबू राम उर्फ राजन उर्फ प्रहार उर्फ निखिल वांछित अभियुक्त है। वर्ष 2020 में बगहा जिला के लौकरिया थाना क्षेत्र में हुए पुलिस मुठभेड़ में दोनों नक्सली शामिल थे, जिसमें राजन के दस्ता के चार सदस्य मारे गये थे। नक्सली रामबाबू राम उर्फ राजन उर्फ प्रहार उर्फ निखिल 22 वर्षों से फरार चल रहे थे। इनके विरुद्ध पूर्वी- चम्पारण, बगहा मुजफ्फरपुर, सारण, गोपालगंज, औरंगाबाद एवं गया जिला के विभिन्न थानों में लगभग 40 नक्सली कांड दर्ज है।

ये भी देखें- संबित पात्रा का CM केजरीवाल पर हमला, कहा- महाराज के परिवर्तन की यह कहानी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.