Maharashtra: रश्मि शुक्ला का तबादला, जानें हिंदुस्थान पोस्ट के सवालों पर क्या बोले पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रवीण दीक्षित

महाराष्ट्र राज्य पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला का आखिरकार तबादला कर दिया गया। निर्वाचन आयोग ने यह फैसला लिया है।

88

महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के मद्देनजर राज्य की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला (Director General of Police Rashmi Shukla) का तबादला (Transfer) कर दिया गया है। पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रवीण दीक्षित (Praveen Dixit) ने कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) ने यह फैसला निष्पक्षता से और सभी कानूनी पहलुओं (Legal Aspects) पर विचार करने के बाद लिया है।

महाविकास आघाडी के दौरान रश्मि शुक्ला पर फोन टैपिंग का आरोप लगा था। नाना पटोले द्वारा केंद्रीय चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है। रश्मि शुक्ला राज्य के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की करीबी मानी जाती हैं।

यह भी पढ़ें – Change in Date of By-Election: उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में उपचुनाव की तारीख बदली, जानिए वजह

चुनाव आयोग का फैसला है: प्रवीण दीक्षित
रश्मि शुक्ला के तबादले को लेकर प्रवीण दीक्षित ने कहा, ”किसी शिकायत या संदेह की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। चुनाव के बाद हमने मांग की थी, लेकिन हमारी मांग को नजरअंदाज कर दिया गया।” चुनाव आयोग ने ऐसी शिकायतों पर विचार नहीं करने का फैसला किया है। ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग ने विपक्षी दलों की मांग मान ली है, आने वाले समय में देश में चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष होंगे ऐसा सबको लगेगा। प्रवीण दीक्षित ने कहा, यह चुनाव आयोग का फैसला है।

कौन हैं रश्मि शुक्ला?
रश्मि शुक्ला 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र पुलिस में सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में से एक हैं। इससे पहले वह सीमा सुरक्षा बल की केंद्र प्रमुख भी रह चुकी हैं। इसके अलावा वह पुणे पुलिस कमिश्नर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। अब शुक्ला के तबादले के बाद उन्हें कौन सा विभाग सौंपा जाएगा और राज्य के नए पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी, इस पर सबकी नजर है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.