Rajnath Singh on Srinagar Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार श्रीनगर पहुंचे राजनाथ सिंह, जवानों से की मुलाकात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर पहुंच गए हैं। रक्षा मंत्री का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर और युद्धविराम समझौते के बाद यह उनका पहला दौरा है।

48

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) गुरुवार (15 मई) जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के दौरे पर हैं। रक्षा मंत्री श्रीनगर एयरबेस (Srinagar Airbase) पहुंच गए हैं। उनके साथ एलजी मनोज सिन्हा और आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी मौजूद हैं। उन्होंने सेना के अफसरों और जवानों से मुलाकात की। रक्षा मंत्री घाटी में सेना की कमान संभालने वाली चिनार कॉर्प्स के मुख्यालय पहुंचे हैं। आर्मी कमांडर ने उन्हें मौजूदा सुरक्षा हालात से अवगत कराया।

पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजनाथ सिंह का यह पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे और वायुसेना के जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया था।

यह भी पढ़ें – Encounter: अवंतीपोरा के त्राल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

जवानों का मनोबल बढ़ाएंगे रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह के इस दौरे के दौरान सेना, सीमा सुरक्षा बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी उन्हें मौजूदा हालात की जानकारी देंगे। रक्षा मंत्री नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों का भी दौरा करेंगे और जवानों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाएंगे।

जमीनी स्तर पर तैयारियों की समीक्षा
सूत्रों के अनुसार, राजनाथ सिंह नौशेरा और राजौरी जैसे संवेदनशील इलाकों का भी दौरा कर सकते हैं। पिछले कुछ महीनों में इन इलाकों में घुसपैठ और मुठभेड़ की घटनाएं बढ़ी हैं। ऐसे में जमीनी स्तर पर सुरक्षा बलों की तैयारियों की समीक्षा करना सरकार की प्राथमिकता है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.