Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना, दो बच्चों सहित पांच लोगो की मौत

हताहत लोग शंभूपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। एक शख्स की शिनाख्त हुई है। यह लोग बाइक से निंबाहेड़ा की ओर जा रहे थे। हादसे में एक मासूम बाइक से उछल कर दूर जा गिरी, जिससे उसकी जान बच गई।

158
File Photo

Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ (Chittaurgarh) जिले में निंबाहेड़ा फोरलेन पर 6 अगस्त (मंगलवार) रात एक अज्ञात भारी वाहन ने बाइक सवार छह लोगों को रौंद दिया। हादसे में पांच लोगों की मौके (five people died) पर ही मौत हो गई।

हताहत लोग शंभूपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। एक शख्स की शिनाख्त हुई है। यह लोग बाइक से निंबाहेड़ा की ओर जा रहे थे। हादसे में एक मासूम बाइक से उछल कर दूर जा गिरी, जिससे उसकी जान बच गई।

यह भी पढ़ें- Trump Assassination: डोनाल्ड ट्रम्प सहित अन्य अमेरिकी अधिकारियों की हत्या की कथित साजिश में एक व्यक्ति गिरफ्तार, जानें क्या है पाकिस्तानी कनेक्शन

चित्तौड़गढ़-निंबाहेड़ा फोरलेन
सूचना पर निंबाहेड़ा पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली। अज्ञात भारी वाहन की तलाश की जा रही है। जिला कलेक्टर व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार चित्तौड़गढ़-निंबाहेड़ा फोरलेन पर रात करीब 10 से 11 बजे के बीच निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र के भावलिया गांव की पुलिया के पास अज्ञात भारी वाहन ने एक बाइक को रौंद दिया। बाइक पर तीन पुरुष, एक महिला और दो बच्चे सवार थे। करीब दो साल की मासूम उछल कर दूर जा गिरी, जिसकी जान बच गई। बाइक सवार एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया मुख्तार अंसारी के गिरोह का शूटर, जानें कौन है वो

प्रमुख मार्गों पर नाकाबंदी
हादसे की जानकारी मिलने के बाद निंबाहेड़ा सदर थानाधिकारी संजय शर्मा मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर मौजूद आसपास के लोगों से इस हादसे के बारे में जानकारी ली। ट्रेलर या कंटेनर जैसे किसी भारी वाहन के इस बाइक सवार परिवार को रौंदने की बात सामने आई है। इसके बाद प्रमुख मार्गों पर नाकाबंदी करवाई गई है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। इनमें से एक की शिनाख्त पिपलवास पुलिस थाना भदेसर निवासी जीवन पुत्र मन्नालाल के रूप में हुई है। घायल बालिका को उपचार के लिए निंबाहेड़ा चिकित्सालय पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ें- Share Bazar: अमेरिकी मंदी की चिंताओं के बीच एशियाई बाजारों में चौतरफा खरीदारी का रुख

पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू
हादसे की सूचना उच्च अधिकारियों को भी दी गई है। इस पर निंबाहेड़ा उपखंड अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। शव निंबाहेड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए हैं, जिनका आज पोस्टमार्टम होगा। देररात जिला कलेक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी मौके पर व निंबाहेड़ा चिकित्सालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मृतकों की शिनाख्त और परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू होगी।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.