Rajasthan: बेखौफ बदमाश उखाड़ ले गये एटीम मशीन, पुलिस महकमे में हड़कंप

02 सितंबर की रात बदमाश मुख्य मार्ग पर लगे एसबीआई के एटीएम (ATM) मशीन को ही गाड़ी से उखाड़ ले गए। एटीएम में करीब 35 लाख रुपए होने की बात कही जा रही है। इस वारदात के बाद से ही पुलिस (police) महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

287

राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले के कामां मेवात क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो बेखौफ आपराधिक घटनाओं के साथ ही लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला जिले के गोपालगढ़ (Gopalgarh) कस्बे का है।

गाड़ी से उखाड़ ले गये एटीम
02 सितंबर की रात बदमाश मुख्य मार्ग पर लगे एसबीआई के एटीएम (ATM) मशीन को ही गाड़ी से उखाड़ ले गए। एटीएम में करीब 35 लाख रुपए होने की बात कही जा रही है। इस वारदात के बाद से ही पुलिस (police) महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी हिम्मत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बदमाशों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी (CCTV) खंगाले जा रहे हैं।

डीएसपी ने दिये जल्द खुलासे के निर्देश
एएसपी ने बताया गया कि देर रात अज्ञात बदमाश गाड़ी में सवार होकर गोपालगढ़ कस्बे के बीच लगे एसबीआई की एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले गए। इसकी सूचना पर वो मौके पर पहुंचे। डीएसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने तुरंत प्रभाव से अलग-अलग टीमों का गठन करते हुए बदमाशों की तलाश व मामले के खुलासे के निर्देश दिए हैं। पुलिस की टीम क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में लगी है, ताकि आरोपियों की शिनाख्त की जा सके।

यह भी पढ़ें – उदयनिधि स्टालिन के बयान पर भाजपा ने बोला हमला, परजीवी राजवंश बताते हुए की कड़ी आलोचना

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.