यात्री कृपया ध्यान दें! 12 सितंबर से चलेंगी 80 नई ट्रेनें, 10 सितंबर से करा सकते हैं आरक्षण

126

नई दिल्ली। कोरोना काल में रेल सेवाओं पर लगी लगाम धीरे-धीरे शिथिल हो रही है। इसी क्रम में रेलवे बोर्ड ने अब 80 नई ट्रेन सेवाएं संचालित करने की निर्णय किया है। यह सेवाएं वर्तमान में चलाई जा रही सेवाओं से अतिरिक्त हैं। इसकी घोषणा रेलवे बोर्ड द्वारा की गई है।
रेलवे वर्तमान में 230 ट्रेन सेवाएं संचालित कर रही है। लेकिन मिशन बिगिन अगेन के तहत लॉकडाउन में दी गई छूट से यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। कई रूट पर लोगों को टिकट नहीं मिल रहा है। इसे देखते हुए रेलवे ने 80 नई सेवाएं संचालित करने की निर्णय किया है। इनके बारे में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने शनिवार को बताया कि भारतीय रेलवे 12 सितंबर से 80 नई विशेष ट्रेनें शुरू करने जा रही है। इन नई ट्रेनों के लिए यात्री 10 सितंबर से रिजर्वेशन करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि विशेष ट्रेनों के परिचालन की निगरानी की जाएगी और जहां भी ट्रेन की मांग होगी या लंबी प्रतीक्षा सूची होगी, वहां ‘क्लोन’ ट्रेनें चलायी जाएंगी।
रेलवे बोर्ड के अनुसार इन 80 ट्रेनों का परिचालन इस बात को लक्ष्यित करके किया जाएगा ताकि लॉकडाउन के काल में गांव गए मजदूर और सामान्य लोगों की शहरों में वापसी आसानी से हो सके। वर्तमान में चलाई जा रही 230 ट्रेनों की ऑक्यूपेंशी 75 प्रतिशत है जो 80 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी।
इन रूट पर चलेंगी 80 स्पेशल ट्रेन
– कोटा से देहरादून के लिए नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन रोजाना चालाई जाएगी
– जबलपुर से राजस्थान के अजमेर तक जाने वाली दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन रोजाना चलाई जाएगी
– प्रयागराज से जयपुर के लिए 02403 एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी
– खजुराहो से कुरुक्षेत्र के लिए 01841 नंबर वाली एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी
– कानपुर से भिवानी के लिए एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी
– पुरी से अहमदाबाद के लिए एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी
– वाराणसी से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होगी
– पुरी से दुर्ग के लिए भी रोजाना ट्रेन चलाई जाएगी
– दिल्ली से लखनऊ के लिए शताब्दी चलेगी। इस ट्रेन का नंबर 02004 है

कोरोना से बुलेट ट्रेन का कार्य भी प्रभावित
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद यादव ने बताया कि बुलेट ट्रेन का कार्य प्रगति पर है। कोरोना के कारण कुछ निविदा आबंटन और भूमि संपादन के कार्य प्रभावित हुए हैं। लेकिन अगले 3 से 6 माह में भूमि संपादन की स्थिति की वास्तविक जानकारी मिल जाएगी। इसके बाद बुलेट ट्रेन परियोजना की पूरी होने की समय सीमा का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा।

रेलवे ने कहा है कि परीक्षाओं के लिए या ऐसे ही किसी उद्देश्य के लिए राज्य सरकारों से अनुरोध किए जाने पर ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इसके अलावा उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत दिल्ली सरकार और रेलवे, पटरियों के किनारे से कचरा हटाने के लिए संयुक्त रूप से तुरंत कदम उठाएंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.