Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में रेल हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के कई डिब्बे

दोपहर 2:18 बजे जलगांव से गांधीनगर के निकट जीएनसी पावर प्लांट के लिए कोयला ले जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई।

61
Photo : X : @rajtoday

महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव जिले (Jalgaon District) में गुरुवार (15 मई) दोपहर एक मालगाड़ी पटरी (Goods Train) से उतर गई, जिससे पश्चिम रेलवे (Western Railway) के नंदुरबार-सूरत खंड (Nandurbar-Surat Section) की दोनों लाइनों पर रेल यातायात (Rail Traffic) प्रभावित (Affected) हुआ था।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि चंद्रपुर जिले के गुगस से गुजरात के गांधीनगर जा रही इस मालगाड़ी के इंजन समेत सात डिब्बे जलगांव जिले के अमलनेर स्टेशन पर दोपहर 2:18 बजे पटरी से उतर गए। यह स्थान मुंबई से करीब 350 किलोमीटर दूर है।

यह भी पढ़ें –  Naxal: अमित शाह का नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार, सुरक्षाबलों की वीरता को सराहा! जानिये, क्या कहा

पश्चिमी रेलवे ट्वीट

जलगांव की ओर से जीएनसी (गांधीनगर के पास) के लिए कोयला लेकर सूरत की ओर जा रही एक मालगाड़ी अमलनेर स्टेशन के लूप से सूरत की ओर जाने वाली मुख्य लाइन से गुजरते समय एक लोकोमोटिव समेत 07 वैगनों सहित पटरी से उतर गई।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मालगाड़ी के चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। उधना, भुसावल और नंदुरबार से दुर्घटना राहत ट्रेनें (एआरटी) और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। परिचालन बहाल करने के लिए तेजी से काम किया गया और ऑपरेशन समय पर पूरा हो गया। बता दें कि इस घटना के कारण नंदुरबार-सूरत मार्ग की दोनों लाइनें अवरुद्ध थे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.