बिहार की जेलों में छापेमारीः जानिये … चाकू, मोबाइल और क्या-क्या मिला?

बिहार की कई जेलों में छापेमारी से हड़कंप मच गया। 3 मार्च को अचानक ये छापेमारी की गई।

99

बिहार की राजधानी पटना स्थित बेऊर जेल में अचानक मारे गए छापे के बाद कैदियों में हड़कंप मच गया। 3 मार्च को जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई। इस दैरान करीब चार घंटे तक तलाशी ली गई। फिलहाल इस छापेमारी में दो मोबाइल बरामद किए जाने की जानकारी मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्टर्स सत्येंद्र सिंह हत्याकांड के आरोपी और आरजेडी के पूर्व सांसद विजय कृष्ण के पास से मोबाइल, सिम कार्ड और एक लाल डायरी बरामद की गई है। इस डायरी में दर्जनों लोगों के नंबर लिखे गए हैं। इसके आलावा पांच बैंक अकाउंट की जानकारी भी इस डायरी में लिखी गई है। इस मामले में पूर्व सांसद विजय कृष्ण के खिलाफ बेउर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

सीवान जेल में  भीछापेमारी
बेउर जेल के आलावा बिहार के सीवान स्थित जेल में भी जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। करीब दो घंटे तक चली इस छापेमारी अभियान में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। इस दौरान जेल परिसर में स्थित प्रत्येक वार्ड की गहन तलाशी की गई।

ये भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल में भाजपा की और बढ़ी ताकत!… जानिये कैसे

चाकू, बेल्ट बरामद 
मिली जानकारी के अनुसार इस छापेमारी के दौरान दो चाकू, दो बेल्ट, एयरफोन और एक मोबाइल तथा चार्जर लावारिस हालत में पाए गए। ऐसा समझा जा रहा है कि छापेमारी की भनक मिलने के बाद ये सभी चीजें कैदियों नें फेंक दी थीं। फिलहाल जेल प्रशासन ने स्थानीय पुलिस थाने में इस बारे में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इन जेलों के साथ ही नवादा, पुर्णिया,दाऊदनगर की जेलों में भी छापेमारी की गई।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.