मुंबई पुलिस के जोन 2 ने अधेरी पूर्व के ड्रैगन फ्लाई होटल में छापा मारा है। रात करीब 2.00 बजे की गई इस कार्रवाई में 34 लोगों को पार्टी करते पुलिस ने पकड़ा है। इसमें सुरेश रैना, पंजाबी सिंगर समेत 34 लोग शामिल थे। सभी पर महामारी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।
नहीं किया जा रहा था कोरोना के नियमों का पालन
सुरेश रैना समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआई दर्ज की गई है। इनके खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पांच सितारा होटल स्थित इस क्लब में कोरोना के दिशानर्देशों का पालन नहीं हो रहा था। किसी ने भी मास्क नहीं लगाया था और न ही सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया जा रहा था। मुंबई पुलिस के मुताबिक इस पार्टी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल थीं, लेकिन उनके नामों का खुलासा नहीं हो सका है। इस मामले में क्लब संचालक पर भी कार्रवाई की गई है।
https://twitter.com/barri_ismail/status/1341273255328571392?s=20
विवादो में रहे हैं रैना
बता दें कि सुरेश रैना ने इसी साल( 2020) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। सुरेश रैना वर्ष 2020 में अलग-अलग कारणों से चर्चा में रहे। आईपीएल 2020 से ठीक पहले 15 अगस्त को उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम और सीएसके के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के साथ अचानक संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। वे सीएसके टीम के साथ आईपीएल-13 खेलने यूएई भी गए थे, लेकिन निजी कारणों का हवाला देकर उन्होंने बिना कोई मैच खेले आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया था।