अमेरिकी परमाणु ऊर्जा संयंत्र से रेडियोधर्मी पानी का रिसाव, संयंत्र ने किया ये दावा

पनवंबर 2022 के आखिर में एक्ससेल एनर्जी ने मिनेसोटा ड्यूटी ऑफिसर और यूएस न्यूक्लियर रेगुलेटरी कमीशन को रिसाव की सूचना दी थी।

अमेरिका के मध्य-पश्चिमी राज्य मिनेसोटा के मोंटीसेलो स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्र से लगभग चार लाख गैलन रेडियोधर्मी पानी का रिसाव हुआ है। मिनेसोटा प्रदूषण नियंत्रण एजेंसी ने कहा है कि एजेंसियां इस दूषित पानी को साफ करने के लिए एक्ससेल एनर्जी के कामकाज की निगरानी कर रही हैं।

ये भी पढ़ेंः पुतिन पहुंचे यूक्रेनी शहर मारियुपोल, क्या हैं रूस के संकेत?

संयंत्र का दावा
पिछले साल नवंबर के आखिर में एक्ससेल एनर्जी ने मिनेसोटा ड्यूटी ऑफिसर और यूएस न्यूक्लियर रेगुलेटरी कमीशन को रिसाव की सूचना दी थी। संयंत्र की विज्ञप्ति में कहा गया है कि रिसाव को रोक दिया गया है और दूषित पानी मिसिसिपी नदी या पेयजल स्रोतों तक नहीं पहुंचा है। संयंत्र के आसपास के पेयजल के लिए अभी खतरे का कोई संकेत नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here