पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में सामिल शार्प शूटर समेत चार गैंगस्टरों को पुलिस ने ढेर कर दिया है। ये सभी अमृतसर से लगभग साढ़े तेरह किलोमीटर दूर अटारी में एक फार्म पर छुप गए थे। छह घंटे के लगभग पुलिस और शूटर के बीच फायरिंग चली।
अमृतसर के चीचा भकना कलां गांव हुए एन्काउंटर में ६ पुलिस कर्मी और सामान्य जन भी घायल हुए हैं। मारे गए गैंगस्टर में जगरूप रूपा और मन्नु कुस्सा का भी समावेश है। जहां एन्काउंटर हुआ वह भारत पाकिस्तान सीमा पर बसा गांव है।
ये भी पढ़ें – बिहार में आतंकी गतिविधियों को लेकर भाजपा ने जताई चिंता, कही ये बात
क्या कहते हैं स्थानीय लोग?
गांव के लोगों ने बताया कि, एक कार आई थी, जिसमें चार लोग सवार थे। पुलिस इन लोगों का पीछा कर रही थी। इन लोगों ने गांव की एक पुरानी हवेली में डेरा जमा लिया, जिसे चारो ओर से पुलिस ने घेर लिया था। दोनों ओर से लगभग छह घंटे से फायरिंग होती रही। जब फायरिंग बंद हुई तो पता चला कि, हवेली में डेरा डाले चार शार्प शूटर ढेर हो चुके हैं।