Punjab Police: पंजाब पुलिस ने ISI की साजिश की नाकाम, आईईडी और हैंड ग्रेनेड बरामद

आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान एजेंसी के साथ मिलकर काम करने वाले आतंकी जंगलों से ही अपनी किसी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में थे।

45

पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने हुतात्मा भगत सिंह नगर जिला के जंगलों से आरपीजी, आईईडी तथा हैंडग्रेनेड समेत काफी आपत्तिजनक सामग्री बरामद (Objectionable Material Recovered) की है। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव (Director General Gaurav Yadav) ने आज जानकारी दी कि पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई (ISI) द्वारा पंजाब में किसी बड़ी घटना को अंजाम दिए जाने की तैयारी के चलते यह हथियार जंगलों में छुपाए गए थे। इन्हें अपने स्लीपर सेल (Sleeper Cell) के जरिए इस्तेमाल करने की योजना से इनकार नहीं किया जा सकता।

पंजाब पुलिस पहले ही अमृतसर व बठिंडा में तीन व्यक्तियों को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ चुकी है। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि खुफिया इनपुट के आधार पर अमृतसर की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने केंद्र की एजेंसी के साथ मिलकर टिब्बा नंगल-कुलार रोड के पास बने जंगल में सर्च आपरेशन चलाया। जांच टीम को दो आरपीजी, दो आईईडी, पांच हैंड ग्रेनेड तथा एक वायरलैस कम्युनिकेश सेट मिला है।

यह भी पढ़ें – UNSC: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर PAK की हुई बेइज्जती, UN की बैठक में पाकिस्तान को लगाई गई फटकार

विस्फोटक सामग्री की बरामदगी
आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान एजेंसी के साथ मिलकर काम करने वाले आतंकी जंगलों से ही अपनी किसी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस को संकेत मिले हैं कि आईएसआई व उससे जुड़े आतंकी संगठन पंजाब में अपने स्लीपर सेल दोबारा एक्टिव करने की योजना में हैं। विस्फोटक सामग्री की बरामदगी इसी साजिश का हिस्सा है। आतंकियों ने यह सामग्री भविष्य में आतंकी घटनाओं के लिए छुपाकर रखी थी। पुलिस कई जगह दबिश दे रही है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.