Punjab Liquor Tragedy: पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में जहरीली शराब (spurious liquor) पीने से 14 लोगों (dead) की मौत हो गई, जबकि छह अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा करीब छह अन्य लोगो का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
जहरीली शराब (Spurious Liquor) का कहर अमृतसर के मजीठा (Majitha) क्षेत्र में बीती रात बरपा। लोगों की तबीयत बिगड़नी शुरू हुई। बताया जा रहा है कि ज्यादातर लोगों ने घर में तैयार की गई शराब का सेवन किया। पंजाब सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे हैं।
यह भी पढ़ें: Donald Trump : ट्रंप की मध्य पूर्व यात्रा शुरू, सऊदी अरब में होगा आज पहला पड़ाव! यहां जानिये पूरा कार्यक्रम
जिला उपयुक्त साक्षी साहनी, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, आबकारी विभाग की टीम प्रभावित गांवों भंगाली कलां, मरडी कलां और जयंतीपुर का दौरा कर रही है। पुलिस ने अब तक छह लोगों को हिरासत में लिया है। यह जहरीली शराब कहां से आई और यह कहां तैयार की गई, इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है।
बताया गया है कि इन गांवों में कुछ लोगों ने शराब पी और सोमवार शाम उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई। कई युवाओं ने उल्टियां की, जिसमें से कुछ को खून आने के बाद परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया। सुबह सूचना मिलते ही जिला उपयुक्त साक्षी साहनी अमले के साथ प्रभावित गांवों में पहुंची।
यह भी पढ़ें: Sedition: शिवसेना सांसद ने संजय राउत और अरविंद सावंत पर बोला हमला, भारतीय सेना की आलोचना करने पर की ये मांग
उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों में मामूली लक्षण भी दिख रहे हैं, उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को इन गांवों में भेज दिया गया है। टीमें लोगों की जांच कर रही हैं। पुलिस ने नकली शराब रैकेट के मास्टरमाइंड प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
VIDEO | Punjab: SSP Amritsar Maninder Singh on death of 14 people after consuming spurious liquor.
The deaths have occurred in five villages — Bhangali, Patalpuri, Marari Kalan, Therewal and Talwandi Ghuman.#AmritsarNews #PunjabNews
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/kCXAtsiGID
— Press Trust of India (@PTI_News) May 13, 2025
अमृतसर के एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की कई टीमों को जांच के लिए लगाया गया है। अभी तक प्रभजीत सिंह के अलावा उसके भाई कुलबीर उर्फ जग्गू, साहिब सिंह, गुरजंट सिंह और एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी देखें:
Join Our WhatsApp Community