Protest: दिल्ली में Pakistan उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

56

एंटी टेरर एक्शन फॉरम (Anti Terror Action Forum) द्वारा गुरुवार (24 अप्रैल) पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission) के सामने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुये आतंकवादी हमले (Terrorist Attack) के विरोध में जोरदार विरोध (Protest) प्रदर्शन किया और पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शन में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन एवं सतीश उपाध्याय, प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल सहित सभी कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में हुतात्मा हुए भारतीयों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा। विरोध प्रदर्शन में एंटी टेरर एक्शन फॉरम के पदाधिकारियों सहित दिल्ली भाजपा के पदाधिकारी और विधायक भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें – Mumbai: बैंकॉक से मुंबई तक ड्रग तस्करी, हवाई अड्डे से तीन महिलाएं गिरफ्तार

विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को तोड़ा जिसके बाद वीरेंद्र सचदेवा सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस डिटेन कर चाणक्यपुरी थाना ले गई जहां से कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

पाकिस्तानियों को उनकी ही भाषा में जवाब देना है
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हर हिन्दुस्तानी जो भारत से प्यार करता है वह आज गुस्से में हैं और पाकिस्तान समर्थक आतंकवादियों ने जो करतूत की है, उसका जवाब जल्द मिलेगा। जाति, धर्म पूछकर मासूम, निर्दोषो की जान लेने वाले पाकिस्तानियों को उनकी ही भाषा में जवाब देना है।

यह आज का हिंदुस्तान है, यह मोदी का हिंदुस्तान जो ऊरी हो या फिर पुलवामा हो उसके बाद जवाब दिया है और अब जल्द ही पहलगाम के बाद भी जवाब देगा। अभी तो सिर्फ नदी का पानी बंद किया है, वीज़ा रद्द किया है और एम्बेसी में संख्या कम करवाई है। लेकिन, जल्द ही हम पहलगाम का बदला उन्हीं की भाषा में लेंगे।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हिंदुस्तान के वे सभी ‘जयचंद’ जो कांग्रेस की भेष में हमें धर्मनिरपेक्षता की पाठ पढ़ाते हैं, जो कश्मीर में हुआ है, अगर इक्कट्ठा नहीं हुए तो कल अपने घर में हो सकता है इसलिए हर हिन्दुस्तानी को इक्कट्ठा होने की जरुरत है। आज हमारा विरोध पाकिस्तानी उच्चायोग के उन लोगों के लिए भी है जो नमक तो हमारा खा रहे हैं, लेकिन देश के दुश्मनों के साथ मिले हुए हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.