बांग्लादेश के ऑक्सीजन प्लांट में विस्फोट, छह की मौत, 30 घायल! जांच शुरू

पिछले साल 4 जून, 2022 को चटोग्राम के सीताकुंडा उपजिला में बीएम कंटेनर डिपो में आग लगी थी और विस्फोट में 51 लोगों की जान चली गई थी

112

बांग्लादेश में चटगांव के सीताकुंडा उपजिला के कदम रसूल (केशबपुर) इलाके में स्थित एक ऑक्सीजन संयंत्र में 3 मार्च को हुए शक्तिशाली विस्फोट की जांच में अब तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है। इस धमाके के बाद लगी आग में झुलसकर कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है। 30 से अधिक झुलसे लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। इनमें से कई की हालत गंभीर है। मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है।

इनकी मौत
सीताकुंडा थाना प्रभारी तोफज्जेल अहमद ने का कहना है कि पुलिस के अलावा और भी कई एजेंसियां जांच कर रही हैं। मगर अभी तक विस्फोट की वजह सामने नहीं आई है। चटोग्राम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सूचना केंद्र के मुताबिक मृतकों में से पांच की पहचान शम्सुल आलम, फरीद, रतन लखरेट, मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद कादर के रूप में हुई है। घटनास्थल का निरीक्षण कर लौटे उपायुक्त मोहम्मद फखरुज्जमां ने कहा है कि घायलों का चटोग्राम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा कि शिमा ऑक्सीजन प्लांट की तरफ से कोई कानूनी कागज नहीं दिखाया गया।

वर्ष 2022 में भी हुआ था ऐसा
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 4 जून, 2022 को चटोग्राम के सीताकुंडा उपजिला में बीएम कंटेनर डिपो में आग लगी थी और विस्फोट में 51 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.