तिहाड़ जेल में टीवी देखने को लेकर हुए झगड़े में दो कैदियों ने एक कैदी पर हमला कर दिया। धारदार हथियार से हमले में एक कैदी घायल हो गया। जेल कर्मियों ने कैदी को बचाया और दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। पुलिस घायल कैदी के बयान लेने के बाद मामले की छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़ें – फोन टैपिंग मामलाः इतने दिनों की ईडी कस्टडी में भेजे गए संजय पांडेय
कैदी के चेहरे पर हमला
जेल अधिकारियों ने बताया कि घटना तिहाड़ के पांच नंबर जेल में 19 जुलाई रात 18 से 21 साल के तीन कैदियों के बीच टीवी देखने के दौरान कहासुनी हो गई। दो कैदियों ने कैदी के साथ मारपीट करने लगे और फिर पंखे की पत्ती से बनाए धारदार टुकड़े से कैदी के चेहरे पर हमला कर दिया। शोर शराबा होने पर वहां तैनात जेलकर्मी पहुंचे और घायल कैदी को उनके चंगुल से छुड़ाया। उसके चेहरे से खून निकल रहा था। उसे तुरंत दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया। जहां कैदी के चेहरे पर आधा दर्जन टांके लगाए गए।