प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को केदारनाथ और बद्रीनाथ दौरे पर हैं। वह सुबह करीब 8:30 बजे केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। प्रधानमंत्री गौरीकुंड को केदारनाथ और गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ने वाली दो नई रोपवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर हैं। पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े 8 बजे केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे उसके बाद करीब 9 बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे। केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखने के बाद पीएम आदिगुरु शंकराचार्य की समाधिस्थल के दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 11.30 बजे बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे।
Uttarakhand | PM Narendra Modi offers prayers at Kedarnath temple pic.twitter.com/4C5Tv5i63u
— ANI (@ANI) October 21, 2022
Uttarakhand | PM Modi arrives in Kedarnath, he will be inaugurating various connectivity projects there pic.twitter.com/vy8HHGet3d
— ANI (@ANI) October 21, 2022
पिछले एक साल में 41 लाख यात्रियों ने की चारधाम यात्रा
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे के बीच एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने बताया कि पिछले 1 साल में 41 लाख यात्रियों ने चारधाम की यात्रा की है। 15 लाख यात्री बदरीनाथ पहुंचे हैं। जबकि 14 लाख केदारनाथ। वहीं, 6 लाख यात्रियों ने गंगोत्री और 5 लाख यात्रियों ने यमुनोत्री में पूजा अर्चना की है।
जबकि 14 लाख केदारनाथ. वहीं, 6 लाख यात्रियों ने गंगोत्री और 5 लाख यात्रियों ने यमुनोत्री में पूजा अर्चना की है।
Join Our WhatsApp CommunityIn the last one year, approx 41 lakh pilgrims have visited the Char Dham. 15 lakh have visited Badrinath, over 14 lakh have been to Kedarnath, more than six lakh pilgrims visited Gangotri and over five lakh went to Yamunotri… https://t.co/ZuhMQ1iD1w
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 21, 2022