Pollution: राजस्थान और पाकिस्तान की धूल ने बिगाड़ी राष्ट्रीय राजधानी की हवा की गुणवत्ता, सांस लेना हुआ मुश्किल

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए एक नई मुसीबत आ गई है। आसमान में फैली धूल की चादर ने न सिर्फ सूरज की रोशनी को ढक लिया है। बल्कि सांस लेना भी मुहाल कर दिया।

38
File Photo

Pollution: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए एक नई मुसीबत आ गई है। आसमान में फैली धूल की चादर ने न सिर्फ सूरज की रोशनी को ढक लिया है। बल्कि सांस लेना भी मुहाल कर दिया। गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान ( ग्रैप -1) के प्रबंध लगा दिए हैं।

दिल्ली में है तो मास्क पहनकर बाहर निकलिए
दिल्ली में एक बार फिर मास्क पहनना जरूरी हो गया है। इसकी वजह है, राजधानी दिल्ली की लगातार बिगड़ती हवा की गुणवत्ता. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स एक 200 एक्यू आई बना हुआ है जो खराब श्रेणी में आता है कई इलाकों में यह लेवल 500aqi भी पहुंच गया है इस कारण हवा में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हो रही है ।आंखों में जलन और थकान जैसी समस्याएं हो रही है।

मौसम विभाग ने बताई ये वजह
मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान और पश्चिमी राजस्थान से चली धूल भरी हवाएं उत्तरी राजस्थान, दक्षिण पंजाब और हरियाणा होते हुए दिल्ली तक पहुंची। ‌ हवा की गुणवत्ता में अचानक गिरावट की वजह तेज हवाएं हैं और रात भर चली धूल भरी आंधी थी। इससे धूल के बारीक कण हवा में मिल गए।

Haryana: नूंह में अवैध रूप से रह रहे 23 बांग्लादेशी गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी

बढ़ते प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों का खतरा
वायु प्रदूषण के कारण अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, आंखों में जलन, गले में जलन की शिकायतें बढ़ सकती है। ‌ प्रदूषण से इम्यून सिस्टम कमजोर होता है जिससे फ्लू ,वायरस और सर्दी, जुकाम जल्दी पकड़ लेते हैं ऐसे में मास्क लगाने से जोखिम को काफी हद तक काम किया जा सकता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.