Uttar Pradesh: हरदोई में पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर तालाब में पलटा, महिला कांस्टेबल की मौत

उत्तर प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में बहुत दुखद हादसा हुआ है। एक जगह पुलिस की गाड़ी पलट गई। दूसरी जगह भारतीय सेना का वाहन खाई में गिर गया।

104
File Photo

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई जनपद (Hardoi District) में कासिमपुर थाना इलाके में पुलिस वाहन (Police Vehicle) अनियंत्रित होकर तालाब (Pond) में पलट गया। इस हादसे में तालाब में डूबने से महिला आरक्षी (Female Constable) की मौत (Death) हो गई।

जानकारी के अनुसार, थाना कासिमपुर में तैनात उप निरीक्षक प्रणवीर सिंह व महिला आरक्षी शशि सिंह, आरक्षी शुभम यादव व मनोज कुमार गौसगंज चौकी से पुलिस जीप से मंगलवार की रात थाना कासिमपुर जा रहे थे। तभी रास्ते में रानी फूड कैफे के निकट करीब 08 बजे पुलिस जीप अनियंत्रित होकर तालाब में पलट की गयी।

यह भी पढ़ें – Maharashtra Politics: मातोश्री में बुलाई गई MVA की बैठक, शरद पवार और नाना पटोले भी रहेंगे मौजूद; जानें क्या है वजह?

महिला पुलिसकर्मी की दुर्घटना में मौत
जिसमें चारों पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थानीय पुलिस द्वारा घायल पुलिसकर्मियों को उपचार हेतु निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा महिला कांस्टेबल शशि सिंह व कांस्टेबल शुभम यादव को बेहतर उपचार हेतु सीएचसी संडीला रेफर किया गया। उपचार के दौरान महिला कांस्टेबल शशि सिंह की दु:खद मृत्यु हो गयी। अन्य सभी पुलिसकर्मियों का उपचार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मौके पर पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों की कुशलक्षेम लेते हुए बेहतर उपचार प्रबंध कराये गए। वहीं इस हादसे में महिला पुलिसकर्मी की माैत की जानकारी पर जनपद पुलिस में दुख है।

अरुणाचल प्रदेश में भी दुखद घटना घटी
वहीं, अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी जिले में एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया, जिससे सेना के तीन जवानों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। ईटानगर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में तीनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।

सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है
सेना के पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मैं बहादुर हवलदार नखत सिंह, एनके मुकेश कुमार और जीडीआर आशीष के दुखद निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अरुणाचल प्रदेश में कर्तव्य की पंक्ति में सर्वोच्च बलिदान दिया। भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.