Army espionage case: पंजाब के बठिंडा की सैन्य छावनी में गिरफ्तार किया गया राकिब उत्तराखंड के हरिद्वार का रहने वाला है। उत्तराखंड पुलिस और खुफिया विभाग राकिब के क्रिया कलापों और उसके संपर्क में रहने वाले लोगों के संबंध में जानकारी जुटा रही है। परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन के डेटा और कॉल रिकार्ड आदि की भी जांच की जा रही है। हरिद्वार एसएसपी ने इसकी पुष्टि की है।
सेना की वर्दी की करता था सिलाई
टेलर राकिब बठिंडा में सैन्यकर्मियों की वर्दी की सिलाई का काम करता था। ग्राम डौसनी कोतवाली लक्सर, हरिद्वार निवासी राकिब पुत्र इक़बाल को जासूसी कर सैन्य सूचनाएं पाकिस्तानी नंबरों पर भेजे जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी मिलने पर हरिद्वार की पुलिस और खुफिया विभाग हरकत में आ गया है। विभागीय अधिकारियों ने राकिब के परिवार के संबंध में जानकारी जुटाने के साथ ही उसके सगे व चचेरे भाई सहित परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की है। उसका एक और भाई भी अमृतसर में सेना की वर्दी सिलाई करने का कार्य करता है, जो 2 दिन पहले ही हरिद्वार लौटा है। राकिब का चचेरा भाई भी अपने पिता के साथ रायवाला में सैन्य वर्दी की सिलाई करता है।
कुल पांच भाई है आरोपी
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि बठिंडा की सैन्य छावनी में राकिब नामक एक व्यक्ति को सैन्य जासूसी के मामले में पकड़ा गया है। वह हरिद्वार जनपद का रहने वाला है। ये 5 भाई हैं, सभी सैन्य छावनियों में टेलरिंग का काम करते हैं। ये एक गंभीर मामला है। उन्होंने बताया कि पुलिस और खुफिया विभाग राकिब के क्रिया कलापों और उसके संपर्क में रहने वाले लोगों के संबंध में जानकारी जुटा रहा है।
परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन के डेटा और कॉल रिकार्ड आदि की भी जांच की जा रही है। सैन्य सूचनाओं से संबंधित होने के कारण मामला संवेदनशील है।
Join Our WhatsApp Community