बिहारः बेगुसराय कांड के बाद तनाव, 22 जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात, इन छह जिलों में अलर्ट

बिहार के अब तक के सबसे बड़े इस भीषण वारदात को लेकर जिला प्रशासन ने 22 जगहों पर अगले आदेश तक मजिस्ट्रेट के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं पुलिस कर्मियों को तैनात किया है।

125

बिहार के बेगूसराय में आतंकवादी गतिविधि की तरह 13 सितंबर की देर शाम हुए गोलीबारी के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने बेगूसराय और पटना सहित छह जिलों में अलर्ट जारी किया है।

एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा है कि शूटर्स द्वारा अंधाधुंध फायरिंग के बाद बेगूसराय, पटना, समस्तीपुर, खगड़िया, नालंदा और लखीसराय जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी की गई है। इन जिलों की पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर बाइक सवार अपराधियों की तलाश में जुटी है।

22 जगहों पर अगले आदेश तक मजिस्ट्रेट तैनात
दूसरी ओर बिहार के अब तक के सबसे बड़े इस भीषण वारदात को लेकर जिला प्रशासन ने 22 जगहों पर अगले आदेश तक मजिस्ट्रेट के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। डीएम एवं एसपी द्वारा इस संबंध में संयुक्त आदेश जारी किए जाने के बाद जिला मुख्यालय एवं राष्ट्रीय उच्च पथ 28 एवं 31 पर हर ओर पुलिस ही पुलिस नजर आ रही है। बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि 13 सितम्बर की शाम मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर नौ व्यक्तियों को घायल एवं एक व्यक्ति की हत्या कर दी है।

ये भी पढ़ें – हिन्दी दिवसः प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने दी बधाई, कही ये बात

सोशल मीडिया पर नजर
इस अपराधिक घटना के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके मद्देनजर 14 सितंबर की सुबह से अगले आदेश तक प्रशासनिक सतर्कता, निगरानी एवं सुरक्षात्मक कार्रवाई के लिए जिला मुख्यालय एवं राष्ट्रीय उच्च पथ के विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिले के सभी अस्पताल एवं अग्निशमन केंद्र को अलर्ट मोड पर रखा गया है, सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। सभी एसडीओ एवं डीएसपी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवसथा का संधारण करेंगें। प्रतिनियुक्ति के अलावे संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर अपने स्तर से दंडाधिकारी एवं सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे।

मामले में जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
सभी अधिकारी सूचना का संकलन कर स्थिति पर निगरानी रखते हुए कड़ी चौकसी बरतेंगे, निरोधात्मक कार्रवाई के साथ-साथ निरोधात्मक गिरफ्तारी तथा सोशल मीडिया पर निगरानी रखेंगें। बेगूसराय, बरौनी एवं लखमीनियां रेलवे स्टेशन पर अग्निशमन तैनात रहेगा। दूसरी ओर गोलीबारी में मारे गए मृतक चंदन कुमार के आश्रित को मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना के तहत तत्काल 20 हजार रूपये का चेक प्रशासन द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी बरौनी के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.