गुजरात (Gujarat) से एक विमान दुर्घटना (Plane Crash) की दुखद खबर आ रही है। गुजरात के अमरेली (Amreli) में मंगलवार (22 अप्रैल) को एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त (Training Aircraft Crash) हो गया। इस दुर्घटना में एक पायलट (Pilot) की मौत (Death) हो गई। पायलट प्रशिक्षण केंद्र का विमान अमरेली के गिरिया रोड पर एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसकी खबर मिलते ही दमकल विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
इस विमान दुर्घटना के दौरान विमान में दो पायलट सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है, दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अमरेली के गिरिया रोड पहुंची, जहां यह घटना हुई। आगे की जांच जारी है। दुर्घटना मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे अमरेली शहर के गिरिया रोड इलाके के पास हुई।
Breaking : गुजरात के अमरेली में प्राइवेट ट्रेनिंग सेंटर का ट्रेनी प्लेन क्रैश हुआ। जमीन पर गिरते ही प्लेन में आग लग गई। इसमें पायलट अनिकेत महाजन की मौत हुई। pic.twitter.com/vPRprPa5AB
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 22, 2025
यह भी पढ़ें – UPSC 2024 की टॉपर शक्ति दुबे कौन हैं?
आगे की जांच जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान उड़ा रहे पायलट की इस हादसे में मौत हो गई है। पुलिस अमरेली के गिरिया रोड पर पहुंच गई है, जहां यह हादसा हुआ। फिलहाल आगे की जांच जारी है।
घायल पायलट को अस्पताल ले जाया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग पर काबू पा लिया गया है। अंदर दिख रहे एक पायलट को बाहर निकालकर 108 के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। यह पूरा इलाका रिहायशी इलाका है। इस वजह से पूरे इलाके की तलाशी ली गई।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community