पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो की ओर से आरएसएस और पीएफआई को लेकर दिए गए बयान पर अररिया सांसद प्रदीप सिंह ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पीएफआई की तुलना आरएसएस से किये जाने और एसएसपी का मानसिक संतुलन बिगड़ जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और उसका उपचार कराया जाना जरूरी है।
यह भी पढ़ें-सत्संग के नाम पर बेधर्म, तीन की गैंग का ईसाई नेटवर्क
मानसिक संतुलन बिगड गया है, उपचार की जरुरतः भाजपा
भाजपा सांसद ने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि उनका पहले मानसिक उपचार कराये। उन्होंने पीएफआई की तुलना आरएसएस से किये जाने पर कहा कि पीएफआई जहां एक देशद्रोही संगठन है, वहीं आरएसएस राष्ट्रवादी संगठन है। राष्ट्र के हित में जब भी देश को आवश्यकता पड़ी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता अपनी बलिदान और सेवाभाव से राष्ट्र को आगे बढ़ाने की दिशा में काम किया। ऐसे में पीएफआई से आरएसएस की तुलना उनकी कुत्सित मानसिकता को दर्शाता है।
की यह मांग
उन्होंने मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी पर एफआईआर दर्ज कराकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराये जाने को जरूरत करार दिया।