राजधानी पटना के दानापुर में मनेर संगम के पास 22 अगस्त की सुबह गंगा नदी से बालू की अवैध ढुलाई में लगी एक नाव डूब गयी है। इस नाव पर कई मजदूर सवार थे, जिनका अभी कोई पता नहीं चल पाया है। मजदूरों की खोज के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि दानापुर के मनेर प्रखंड के हल्दी छपरा संगम घाट पर बालू की अवैध रूप से लोडिंग कर पहलेजा घाट जा रही थी। अचानक तेज हवा के चलते नाव गोता खाकर गंगा में डूब गयी। बताया गया कि नाव पर 15 लोग सवार थे और यह सभी लोग गंगा में डूब गये। फिलहाल सभी नाव सवार लोग लापता हैं। यह नाव वैशाली जिले के गोविंदपुर की बताई जा रही है।
Join Our WhatsApp Community