पंजाब के पटियाला में 29 अप्रैल को हुई हिंसा मामले के आरोपित शिवसेना नेता हरीश सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सचिव सांसद अनिल देसाई के प्रस्ताव पर 30 अप्रैल को यह निर्णय लिया है। यह जानकारी पंजाब शिवसेना अध्यक्ष योगराज शर्मा को दे दी गई है।
ये भी पढ़ें – राज ठाकरे और योगी आदित्यनाथ पर क्या बोले संजय राऊत? जानिये, इस खबर में
जानकारी के अनुसार पंजाब के पटियाला में हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी शुरू की। इस दौरान पुलिस ने शिवसेना नेता हरीश सिंह समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने हरीश सिंह को उकसाने के आरोप में दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इस हिंसा की पृष्ठभूमि में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आरोपित हरीश सिंह को पार्टी से निकालने का निर्णय लिया है।
Join Our WhatsApp Community