महाराष्ट्र के पालघर में पांच साल की बच्ची के अपहरण से हड़कंप मच गया। हालांकि, पुलिस ने दो घंटे के भीतर बच्ची को ढूंढ़ निकाला और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद कर लिया। 19 अक्टूबर को विष्णुनगर इलाके में रहने वाली पांच साल की बच्ची को उसके दूर के रिश्तेदार सनी कांबले ने बहाने से घर से उठा लिया। लेकिन काफी देर बाद जब बच्ची घर नहीं आई तो उसके परिजन व रिश्तेदारों ने तलाश शुरू कर दी।
फोन कर मांगी फिरौती
अपहरणकर्ता सनी कांबले ने बच्ची के पिता को फोन किया और बच्ची को सुरक्षित वापस करने के लिए उससे एक लाख रुपये की फिरौती मांगी। जिसके बाद बच्ची की मां और परिजन पालघर थाने पहुंचे। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक नीता पड़वी, पालघर के पुलिस निरीक्षक उमेश पाटिल ने तत्काल कई टीमें गठित की जो बच्ची की तलाश में जुट गई। लेकिन अपहरणकर्ता परिजनों को फोन कर अपना ठिकाना बदलता रहा। इसी बीच पुलिस ने अपहरणकर्ता को केलवे से गिरफ्तार कर बच्ची को मुक्त करा लिया। केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।