जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले (Terror Attack) के बाद से भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इस बीच पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार (Attaullah Tarar) का एक्स अकाउंट (X Account) भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। एक्स प्रोफाइल से तरार की फोटो और कवर इमेज भी गायब हो गई है।
इससे पहले बुधवार (30 अप्रैल) को देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी मंत्री ने दावा किया था कि पाकिस्तान के पास पुख्ता खुफिया जानकारी है कि पहलगाम आतंकी हमले के आधार पर भारत अगले 24 से 36 घंटों में पाकिस्तान पर सैन्य हमला कर सकता है। उन्होंने कहा कि अगर भारत कोई कार्रवाई करता है तो पाकिस्तान भी चुप नहीं बैठेगा और मुंहतोड़ जवाब देगा।
बौखलाया पाकिस्तान
हाल के वर्षों में कश्मीर घाटी में इस तरह के सबसे बड़े हमलों में से एक पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। इससे पहले, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि भारत द्वारा सैन्य कार्रवाई की जा सकती है। आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है लेकिन अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा जब हमारे अस्तित्व को सीधा खतरा होगा।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। पहलगाम हमले के बाद से भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। एयरस्पेस बंद करने, सिंधु जल संधि तोड़ने के साथ ही भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को भी उनके देश वापस भेजा जा रहा है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community