Pakistan’s helpers: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान को सूचनाएं उपलब्ध कराने वाले 10 जासूस पकड़े गए है । ये जासूस पाकिस्तान की आईएसआई को खुफिया जानकारी दे रहे थे। पंजाब ,हरियाणा और उत्तर प्रदेश से अधिकतर जासूस गिरफ्तार किए गए हैं । जासूसी नेटवर्क की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, एक के बाद एक नए खुलासे होते जा रहे हैं। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य हरकीरत सिंह से पूछताछ की है । इन पर आरोप है कि हरकीरत ने हिसार की ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान का वीजा दिलाने और जत्थे के साथ पाकिस्तान भेजने में मदद की थी।
ज्योति मल्होत्रा
ज्योति मल्होत्रा के मददगार और जासूसी के अन्य आरोपी सलाखों के पीछे है। जासूसी मामले में तमाम गिरफ्तारी हरियाणा और पंजाब से हुई है, वहीं, उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से भी एक शख्स को एटीएस ने पकड़ा है । इसके साथ ही ज्योति मल्होत्रा से दोस्ती रखने वाली उड़ीसा के पुरी की एक यूट्यूबर से भी आईबी ने पूछताछ की है। पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा 5 दिनों की पुलिस की रिमांड पर है । लेकिन उसे लेकर जो खुलासे हो रहे हैं, वह चौंकाने वाले हैं । ज्योति मल्होत्रा बार -बार पाकिस्तान जाती रहती थी और भारत की खुफिया जानकारी भेजती थी।
गजाला
जासूसी कांड के मुख्य आरोपी ज्योति मल्होत्रा है। इसके अलावा पंजाब के मलेरकोटला से गिरफ्तार गजाला को आरोपी नंबर है। गजाला को मलेरकोटला जिले से पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गजाला भारतीय सेना की गतिविधियों की संवेदनशील जानकारी एक पाकिस्तानी हैंडलर को देती थी। इसके बदले में उसे 30 हजार रुपए मिलते थे।
देवेंद्र सिंह ढिल्लों
हरियाणा पुलिस ने देवेंद्र सिंह ढिल्लों को भी भारत पाकिस्तान संघर्ष के दौरान पाकिस्तान की सेना और आईएसआई को जानकारी भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है। देवेंद्र सिंह हरियाणा के कैथल का रहने वाला है। देवेंद्र सिंह पिछले वर्ष नवंबर महीने में पाकिस्तान में तीर्थ यात्रा पर गया था। इस दौरान उसने पाकिस्तान के आईएसआई नेटवर्क के संपर्क में आया और भारत वापसी के बाद भी उनके संपर्क में रहा। देवेंद्र सिंह पीजी का छात्र है, वह पंजाब के कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर की डिग्री ले रहा है।
नोमान इलाही
हरियाणा के पानीपत जिले से 24 वर्षीय नमन इलाही को गिरफ्तार किया गया था। नोमिनी राय मूल रूप से पश्चिम उत्तर प्रदेश कैराना का निवासी है। कैराना मैं पहले भी आईएसआई का नेटवर्क रहा है। नोमान इलाही पाकिस्तान के कुछ लोगों को संवेदनशील जानकारी भेज रहा था। वह एक फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था।
पलक शेर मसीह
पलक शेयर मसीह से काफी सारा डाटा पुलिस ने बरामद किया है। डाटा को उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को भेजा था। पंजाब पुलिस ने पलक शेयर मसीह को 4 मई को गिरफ्तार किया था।
यामीन मोहम्मद
पंजाब पुलिस में यामीन मोहम्मद को भी मलेरकोटला से गिरफ्तार किया है। गजाला से हुई पुलिस की पूछताछ में यामीन मोहम्मद का नाम सामने आया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
शहजाद
उत्तर प्रदेश एंटी टेररिज्म स्क्वॉड एटीएस ने यूपी के रामपुर से टांडा शहर से शहजाद को गिरफ्तार किया शहजाद ने पाकिस्तान की एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस के लिए काम किया उस पर भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्मलिंग करने का आरोप है ।
अर्जुन
अर्जुन को हरियाणा के नूंह से गिरफ्तार किया गया है 26 वर्षीय अर्जुन पर आरोप है कि उसने दिल्ली में पाकिस्तान दूतावास में तैनात कर्मचारियों के जरिए इंडियन आर्मी फोर्स की गतिविधियों से जुड़ी खुफिया जानकारी भेजी।
मोहम्मद मुर्तजा अली
मोहम्मद मुर्तजी अली को गुजरात पुलिस ने जालंधर में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया था। मोहम्मद पाकिस्तान को खुफिया सूचना देता था ।उसके पास से चार मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद हुए हैं ।