Maharashtra: 48 घंटे में महाराष्ट्र से बाहर होंगे पाकिस्तानी, सीएम फडणवीस का बड़ा ऐलान

जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के विरुद्ध कड़े फैसले लेना शुरु कर दिया है। इसके तहत ही देश में रह रहे पाकिस्तानियों को बाहर निकालने का निर्णय लिया गया है।

46

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में पाकिस्तानियों (Pakistanis) की पहचान का तेज गति से शुरु है, उनकी पहचान कर सभी को 48 घंटे में बाहर निकाल दिया जाएगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर दी है।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि भारत सरकार (Indian Government) ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने का निर्णय लिया है। हमने तुरंत उनकी लिस्ट प्राप्त की है। महाराष्ट्र में उनकी पहचान की जा रही है। पुलिस स्टेशनों को सूचना दी गई है। कोई भी नागरिक पाकिस्तानी वीजा लेकर 48 घंटे से ज्यादा महाराष्ट्र में ना रुके हमने इसके प्रयास शुरू किए हैं। हम पूरी तरीके से निगरानी करेंगे एवं उनको बाहर निकालेंगे। जो लोग ज्यादा रुकेंगे। उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें – Suspension of Indus Water Treaty: एक भी बूंद पानी पाकिस्तान नहीं जाएगा, अमित शाह समेत इन मंत्रियों ने लिया फैसला

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के विरुद्ध कड़े फैसले लेना शुरु कर दिया है। इसके तहत ही देश में रह रहे पाकिस्तानियों को बाहर निकालने का निर्णय लिया गया है। फडणवीस ने महाराष्ट्र में रहने वाले पाकिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत कर गई दी है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.