Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले की साजिश के पीछे पाकिस्तानी जनरल असीम मुनीर की भूमिका

हिंदू महासभा ने यह भी मांग की है कि अब समय आ गया है कि भारत ‘पहले वार’ की नीति अपनाए। बार-बार के हमलों के बाद प्रतिक्रिया देने के बजाय, अब सक्रिय नीति अपनाकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को मुक्त कराया जाए।

90

हाल ही में पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले (Terrorist Attack) की कड़ी निंदा करते हुए, अखिल भारत हिंदू महासभा (All India Hindu Mahasabha) ने इस हमले के लिए पाकिस्तान (Pakistan) और विशेष रूप से पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिफ मुनिर (Asif Munir) को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश भोगले (Dinesh Bhogle) ने अपने वक्तव्य में कहा कि जनरल मुनिर द्वारा कश्मीर के संबंध में दिए गए बयान और घटनाओं की पृष्ठभूमि को देखते हुए यह स्पष्ट है कि उन्होंने आतंकियों को उकसाया और हमले के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि, “यह हमला योजनाबद्ध साजिश का परिणाम है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकियों ने पहले पर्यटकों से उनका धर्म पूछा, कलमा पढ़ने को कहा और उसके बाद अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। यह घटनाक्रम सिद्ध करता है कि हमला खास तौर पर हिंदुओं को निशाना बनाकर किया गया।”

यह भी पढ़ें – Pahalgam Terror Attack: रॉबर्ट वाड्रा ने पहलगाम आतंकी हमले पर दिया विवादित बयान, कहा- मुसलमान गुस्से में हैं, इसीलिए…

हिंदू महासभा ने कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों द्वारा दिए गए “मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना” जैसे नारों और विज्ञापनों को ढकोसला बताते हुए कहा कि वास्तविकता इसके बिल्कुल विपरीत है। महासभा ने हिंदुओं से आग्रह किया है कि वे इस प्रकार के भ्रामक प्रचार से सतर्क रहें।

घटना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक की ओर इशारा करते हुए श्री भोगले ने कहा कि पीड़ितों को समय पर कोई सुरक्षा सहायता नहीं मिली। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों से इस दिशा में ठोस सुधार की अपेक्षा जताई।

महासभा ने कहा कि केवल हमला करने वाले आतंकियों का सफाया ही पर्याप्त नहीं होगा। TRF जैसी आतंकी शाखाएँ केवल मोहरे हैं-हमें आतंकवाद की जड़ों तक पहुँचकर उन्हें समूल नष्ट करना होगा।

हिंदू महासभा ने यह भी मांग की है कि अब समय आ गया है कि भारत ‘पहले वार’ की नीति अपनाए। बार-बार के हमलों के बाद प्रतिक्रिया देने के बजाय, अब सक्रिय नीति अपनाकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को मुक्त कराया जाए। महासभा का कहना है कि यही उचित समय है जब भारतीय सेना को सीमा पार कर निर्णयक कार्रवाई करनी चाहिए।

“अब हिंदू चुप नहीं बैठेगा। यदि हमें सुरक्षित रहना है तो आतंकी ठिकानों पर पहले हमला करना ही होगा।”

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.