Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत, भारत ने लिया बड़ा फैसला; जानें CCS बैठक में क्या लिया गया निर्णय?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार अलर्ट पर है। प्रधानमंत्री आवास पर सीसीएस की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में केंद्र सरकार ने कई अहम मुद्दों पर सख्त निर्देश जारी किए हैं।

130

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम आतंकी हमला (Pahalgam Terror Attack) मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आवास पर सीसीएस (CCS) की बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहे। वहीं, बुधवार (23 अप्रैल) शाम को भारतीय विदेश मंत्रालय (Indian Foreign Ministry) ने भी पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।

पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। मंगलवार को पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें – Pahalgam Terror Attack: पहलगाम से क्रिकेट मैदान तक फैला गुस्सा, आईपीएल खिलाड़ियों ने बांधी काली पट्टियां

विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की बैठक खत्म होने के बाद विदेश मंत्रालय मीडिया को संबोधित किया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, सीसीएस ने हमले की कड़ी आलोचना की है। दुनिया के कई देशों ने समर्थन जताया है और हमले की कड़ी निंदा की है।

बैठक में कई निर्णय लिए गए
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विक्रम मिस्री ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी जल संधि रोक दी गई है। अटारी बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही भारत में पाकिस्तान दूतावास को बंद कर दिया गया है और पाकिस्तानी राजनयिकों को भारत छोड़ने को कहा गया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.