भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तनाव के बीच बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार,पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defence System) HQ-9 को गंभीर नुकसान पहुंचा है। ड्रोन हमलों (Drone Attacks) में पाकिस्तानी एयर डिफेंस (Pakistani Air Defence) को गंभीर नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान चीनी एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करता है और पाकिस्तान के पास 80 फीसदी से ज्यादा चीनी हथियार (Chinese Weapons) हैं।
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद भारत ने पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका दिया है। भारत ने पाकिस्तान के रडार सिस्टम को नष्ट कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की कोशिश की थी। उसके बाद अब भारत ने पाकिस्तान के रडार सिस्टम को नष्ट कर दिया है।
Operation Sindoor
Pakistan's Bid to Escalate Negated- Proportionate Response by India.https://t.co/E6e65goX9R#OperationSindoor@DefenceMinIndia@SpokespersonMoD@HQ_IDS_India pic.twitter.com/mURL8hplRA
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 8, 2025
यह भी पढ़ें – Operation Sindoor: सर्वदलीय बैठक में सरकार ने दी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी, राजनीतिक दलों ने दिखाई एकजुटता
एयर डिफेंस सिस्टम नष्ट
भारत के मिसाइल हमलों के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। अपनी हताशा में उसने भारत के कई अग्रिम ठिकानों पर फायरिंग की है। हालांकि, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है। भारत की सीमा से लगे पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर लाहौर में पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है। भारत ने लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है।
India neutralises Pakistani drone, missile attacks; targets air defence systems
Read @ANI Story |https://t.co/vQ70ePTTe6#India #Pakistan #drone #OperationSindoor pic.twitter.com/Q3sXcMbpvw
— ANI Digital (@ani_digital) May 8, 2025
9 आतंकी ठिकाने नष्ट
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। भारत ने इस आतंकी हमले का बदला लिया है, पाकिस्तान के परिसर में घुसकर एयर स्ट्राइक की गई, इस एयर स्ट्राइक में कुल 9 आतंकी ठिकाने नष्ट किए गए। इसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पांच और पाकिस्तान में चार आतंकी ठिकाने शामिल हैं। भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है।
भारत ने ड्रोन हमले की जिम्मेदारी ली
मंगलवार आधी रात को भारत ने एयर स्ट्राइक की और अब पाकिस्तान एक और ड्रोन हमले से दहल उठा है। अब तक 50 से ज्यादा ड्रोन हमले हो चुके हैं। पाकिस्तान के 12 शहरों पर 50 ड्रोन हमले किए गए हैं। इस ड्रोन हमले की जिम्मेदारी भारत ने ली है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community