Pakistan: बलूचिस्तान के विद्रोहियों के सामने बैक फुट पर पाकिस्तानी सेना, जानें क्या है अपडेट

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकवादियों ने पिछले महीने मुसाखाइल और कलात जिलों में लगभग 40 लोगों की हत्या कर दी थी, वहां भी हमले जारी हैं।

117

Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan), जो अपनी धरती से भारत (India) के खिलाफ आतंकवाद (terrorism) को लगातार बढ़ावा देता है और उसे पनाह देता है, पिछले दो महीनों में आतंकी हमलों (terror attacks) से थर्रा उठा है।

इस्लामाबाद (Islamabad) स्थित थिंक टैंक पाक इंस्टीट्यूट फॉर पीस स्टडीज (PIPS) के अनुसार, पिछले महीने कुल 59 आतंकी हमले (59 terror attacks) हुए, जिनमें 84 लोगों की जान (84 people killed) चली गई। बलूचिस्तान क्षेत्र (Balochistan region), जहां बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकवादियों ने पिछले महीने मुसाखाइल और कलात जिलों में लगभग 40 लोगों की हत्या कर दी थी, वहां भी हमले जारी हैं।

यह भी पढ़ें- Kolkata Rape-Murder Case: पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को राहत नहीं, ‘इतने’ दिनों सीबीआई हिरासत

सुरक्षा बल की गश्ती टीम पर गोलीबारी
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सशस्त्र संगठन यूनाइटेड बलूच आर्मी (UBA) ने क़लात जिले के नेमोराघ में सुरक्षा बल की गश्ती टीम पर गोलीबारी की। इस हमले में तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए। तुर्बत जिले में एक अन्य हमले में बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) ने सुरक्षा बलों की चौकी पर ग्रेनेड हमला किया। रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात संख्या में सुरक्षाकर्मी मारे गए और घायल हुए। लेकिन पाकिस्तानी प्रतिष्ठान ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

यह भी पढ़ें- IC 814: क्या सुलझेगा विवाद? नेटफ्लिक्स इंडिया ने जारी किया यह बयान

अत्याधुनिक हथियारों का प्रयोग
पीआईपीएस रिपोर्ट के अनुसार, बलूच लिबरेशन आर्मी की बढ़ती क्षमताएं, विशेषकर अत्याधुनिक हथियारों का प्रयोग और समन्वित हमले, प्रकाश में आई हैं। संसाधन संपन्न होने के बावजूद, बलूचिस्तान प्रांत आर्थिक रूप से हाशिए पर है, जिससे स्थानीय शिकायतें बढ़ रही हैं। पीआईपीएस रिपोर्ट के अनुसार, बीएलए ने नई रणनीति अपनाई है, जैसे पहचान पत्र की जांच करके राजमार्गों पर पंजाबियों को निशाना बनाना – एक ऐसा घटनाक्रम जो प्रांत और केंद्र सरकार के बीच संबंधों को और खराब कर सकता है।

यह भी पढ़ें- PAK vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को घर में धोया, रचा यह इतिहास

खैबर पख्तूनख्वा
खैबर पख्तूनख्वा (केपी) क्षेत्र में, अज्ञात आतंकवादियों ने रविवार को मंडन इलाके में एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। उसी दिन, सालारजई इलाके में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा लगाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने केपी में 29 आतंकवादी हमले हुए, जिनमें 25 लोग मारे गए और 80 घायल हुए। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी), हाफिज गुल बहादुर ग्रुप, लश्कर-ए-इस्लाम और इस्लामिक स्टेट-खोरासन (आईएस-के) सहित अन्य संगठन इन हमलों के लिए जिम्मेदार थे।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.