पहलगाम (Pahalgam) में बाईस अप्रैल को पर्यटकों (Tourists) पर हुए आतंकी हमले (Terror Attack) के बाद पाकिस्तान (Pakistan ) नियंत्रण रेखा (Line of Control) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन (Ceasefire Violation) कर रहा है। पाकिस्तान की फौज बिना उकसावे के जम्मू-कश्मीर के क्षेत्र में गोलीबारी कर रही है। भारतीय सेना के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, चार-पांच मई की रात पाकिस्तान की सेना ने फिर ऐसी हरकत की।
शीर्ष सैन्य अधिकारी ने बताया कि रात को पाकिस्तान सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। पाकिस्तान की सेना की इस हरकत का भारतीय सेना ने तुरंत और उचित जवाब दिया।
यह भी पढ़ें – Kanpur Fire Incident: पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 6 लोगों की दर्दनाक मौत
भारतीय सेना ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत के जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी सेना की चौकियों से छोटे हथियारों से बिना उकसावे के गोलीबारी की गई है। भारतीय सेना ने इस गोलीबारी का तुरंत मुंहतोड़ जवाब दिया है।
निजी बंकर तैयार
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच आम नागरिकों ने एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अपने सामुदायिक और निजी बंकरों की सफाई शुरू कर दी है, ताकि गोलाबारी बढ़ने पर वे वहां शरण ले सकें। अधिकारियों के अनुसार, सांबा, कठुआ, जम्मू, पुंछ और राजौरी जिलों में 8,600 से अधिक सामुदायिक और निजी बंकर बनाए गए हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community