भारत पाकिस्तान के बीच रविवार को हुए एशिया कप मैच में पाकिस्तान ने पांच विकेट से जीत अर्जित की। इस मैच में जीत पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के लिए आर्थिक दिक्कत से उबरने की नई आशा है, परंतु आतंकी देश इसे भी अपने कुत्सित विचारों के अनुसार देख रहा है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एजेंट खालिस्तानी समर्थन को प्रमोट कर रहे हैं।
टीम इंडिया से मैच जीतना पाकिस्तान को हजम नहीं हो रहा है। वह इस खुशी को भी आतंकी सोच से ही देख रहा है। जिसका परिणाम यह है कि, सोशल मीडिया पर खालिस्तानी प्रोपेगेंडा करके वह अपने खिलाड़ियों के घटिया स्तर को बढ़ा रहा है। ट्वीटर पर पाकिस्तान के हवाले से लिखा जा रहा है, खालिस्तान ने इंडिया को हरवा दिया। जबकि एशिया कप में भारत पाकिस्तान के बीच हुए दो मैचों में दोनों देशों की टीम ने एक-एक मैच जीते हैं।
Stop criticising young @arshdeepsinghh No one drop the catch purposely..we are proud of our 🇮🇳 boys .. Pakistan played better.. shame on such people who r putting our own guys down by saying cheap things on this platform bout arsh and team.. Arsh is GOLD🇮🇳
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 4, 2022
पाकिस्तान की नई चाल
जम्मू कश्मीर में सिमटते पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को खालिस्तान के नाम पर पुनर्जीवित करने का षड्यंत्र लंबे काल से चल रहा है। इसके लिए पाकिस्तान ने अमेरिका, कनाडा व यूरोपीय देशों में रहनेवाले सिखों को बहकाकर और कुछ को धन देकर खालिस्तानी गुब्बारे में हवा भरने का काम किया है। पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी आईएसआई इस काम को नियंत्रित करती है। इस कार्य में सिख फॉर जस्टिस के नाम से पाकिस्तानी एजेंट और आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू, कनाडा में बैठे एम.धालीवाल, अनिता लाल जैसे लोग लगे हैं।
उस कैच को बना दिया खालिस्तान समर्थन
टीम इंडिया के होनहार खिलाड़ी अर्शदीप सिंह से एक कैच छूट गया। इसी को पाकिस्तानियों ने अपनी जीत का कारण बनाकर खालिस्तान के नाम से दुष्प्रचार करना शुरू कर दिया। परंतु, इस प्रयत्न में पाकिस्तानी यह भूल गए कि, वे अपनी ही क्रिकेट टीम का मनोबल और अपने देश का नाम नीचे गिरा रहे हैं।
Join Our WhatsApp CommunityJust to make it clear-no one in india is calling #arshdeepsingh a #khalistani.
Its just pakistani people. They are trying to spread hate amongst us. You are an INDIAN bro….— Yogesh singh (@yogeshsinghfcb) September 5, 2022