पहलगाम (Pahalgam) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले (Terror Attack) के बाद से पाकिस्तान (Pakistan) की फौज लगातार नियंत्रण रेखा (Line of Control) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) पर संघर्ष विराम (Ceasefire) का उल्लंघन कर भारतीय सेना (Indian Army) को उकसाने की हरकत करने से बाज नहीं आ रही। भारतीय सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान सेना की चौकियों की गोलीबारी का माकूल जवाब दिया गया। इस अधिकारी के अनुसार, 02-03 मई की रात को पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने तुरंत इसका माकूल जवाब दिया।
इस सैन्य अधिकारियों के अनुसार, इससे पहले 01-02 मई की रात को भी पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा के पार जम्मू-कश्मीर के केंद्रशासित प्रदेश के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, नौशेरा और अखनूर क्षेत्रों में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। इसका भारतीय सेना ने संयमित और उचित तरीके से जवाब दिया। भारतीय सेना के अनुसार, 30 अप्रैल और 01 मई की रात को भी पाकिस्तान सेना की चौकियों ने जम्मू और कश्मीर के केंद्रशासित प्रदेश के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू की। भारतीय सेना ने तत्काल उचित जवाब दिया। 29-30 अप्रैल की रात भी पाकिस्तान के सैनिकों ने नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों में छोटे हथियारों से अकारण गोलीबारी कर भारत की सेना को उकसाया। पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की घटनाएं कश्मीर घाटी के बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में एलओसी पर भी सामने आई हैं। जम्मू जिले के परगवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी फायरिंग की गई।
यह भी पढ़ें – Goa Temple Stampede: गोवा के लैराई देवी मंदिर में भगदड़, 6 लोगों की मौत; जानें कितने घायल
प्रारंभ में गोलीबारी कुपवाड़ा और बारामूला से शुरू हुई, जो बाद में पुंछ और अखनूर, फिर सुंदरबनी और नौशेरा तक फैल गई। इसके साथ ही परगवाल सेक्टर में भी गोलीबारी की खबरें आईं, जो पिछले सप्ताह के बाद अंतरराष्टीय सीमा पर पहली घटना मानी जा रही है। उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है। तब से पाकिस्तान एलओसी पर लगातार अकारण गोलीबारी कर रहा है। इसके मद्देनजर सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है। इन क्षेत्रों के नागरिकों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है। तनावपूर्ण माहौल के बीच सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है। बताया गया है कि पाकिस्तान सेना की इस हरकत पर 29 अप्रैल को भारत ने चेतावनी भी दी। दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों ने हॉटलाइन पर बातचीत की। इस दौरान भारत ने सीजफायर उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community