ओडिशा रेल दुर्घटना: राज्य में एक दिवसीय राजकीय शोक, सरकार के सभी कार्यक्रम रद्द

ओडिशा में हुए ट्रेन दुर्घटना से पूरे देश में शोक की लहर है। वहीं, राज्य में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इसके साथ ही सरकार के सभी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं।

161
बालासोर रेल दुर्घटना

ओडिशा (Odisha) में कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना (Coromandel Express Accident) में अब तक 288 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि बालासोर जिले (Balasore District) के बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुए हादसे में करीब 900 लोग घायल (Injured) हो गए हैं। 2 जून को हुए हादसे के बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) जारी है। रेल दुर्घटना स्थल कोलकाता से करीब 250 किमी दक्षिण में है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Chief Minister Naveen Patnaik) ने भीषण रेल हादसे के मद्देनजर 3 जून को एक दिन के राजकीय शोक (State Mourning) की घोषणा की है।

कोई आयोजन नहीं होगा
सीएम नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है। इसलिए पूरे प्रदेश में तीन जून को कोई राजकीय पर्व नहीं होगा। एक अधिकारी के मुताबिक, 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और हावड़ा के रास्ते में बगल की पटरियों पर गिर गए।

यह भी पढ़ें- गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह रद्द

बताया जा रहा है कि पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए। दुर्घटना में एक मालगाड़ी भी शामिल थी, क्योंकि चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतरने के बाद उसके डिब्बों से टकरा गए, जिससे कई लोगों की मौत हो गई।

वंदे भारत एक्सप्रेस को नहीं दिखाई जाएगी हरी झंडी
कोंकण रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा में हुए दर्दनाक हादसे को देखते हुए गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने का समारोह रद्द कर दिया गया है।

देखें यह वीडियो- ओडिशा के बालासोर में बड़ी ट्रेन दुर्घटना, दुर्घटनास्थल का जायजा लेंगे पीएम मोदी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.