सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी मेस में कोई सुधार नहीं, खाने में छिपकली मिलने के बाद अब इस बात को लेकर गुस्से में स्टूडेंट्स

अजमेर के केंद्रीय विश्वविद्यालय के मेस में फिर गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद विद्यार्थी गुस्से में हैं।

अजमेर जिले के बांदरसिंदरी स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय की मेगा मैस में खाने में गड़बड़ी को लेकर विवाद थम नहीं रहा है। कभी कीड़ा और कभी छिपकली निकलने के विवाद थमे नहीं है। 18 मार्च की रात गर्ल्स हॉस्टल के खाने में कीड़ा निकलने की बात सामने आई है। स्टूडेन्ट्स ने इसका विरोध जताया है। तीन दिन पहले छिपकली निकलने के बाद हुए विवाद में कंपनी ने माफी भी मांगी और व्यवस्थाओं में सुधार करने की बात कही लेकिन फिर से वही हालात सामने आए हैं, इसको लेकर स्टूडेन्ट्स में रोष है। यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मामले की जांच में जुटा है।

18 मार्च की रात गर्ल्स हॉस्टल की बिल्डिंग नम्बर तीन के स्टूडेन्ट्स को मैस में खाना दिया गया। यहां उस समय एक प्लेट में कीड़ा दिखाई दिया। स्टूडेन्ट्स ने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। स्टूडेन्ट्स ने कहा कि खाने में यह खिलवाड़ थम नहीं रहा है। कंपनी की ओर से कोई सावधानी नहीं बरती जा रही। इसके बावजूद यूनिवर्सिटी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय की मेगा मैस में खाना खाते समय तीन दिन पहले गुरुवार रात एक विद्यार्थी के प्लेट की सब्जी में मरी हुई छिपकली निकली थी। खाने की प्लेट में छिपकली निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई विद्यार्थियों ने खाने का बहिष्कार कर दिया। स्टूडेन्ट्स ने रोष जताया। उनका कहना था कि इससे पूर्व भी कीड़े निकलने या अन्य तरह की कई घटनाएं सामने आई, लेकिन कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की गई।

केंद्रीय विश्वविद्यालय के मेगा मैस का संचालन कर रही एसकेपीएल कंपनी के मैनेजर मनोहर दास ने कमेटी मेंबर व चीफ़ वार्डन को पत्र लिखकर गुरुवार शाम के खाने के समय हुई घटना के लिए माफी मांगी। इस मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैक्रेटरी मोयमुता मलेश ने सीयुआर के कुलपति को पत्र लिखकर मैस के खाने की घटिया क्वालिटी और आए दिन हो रही घटनाओं की नाराजगी जताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here