Modi 3.0: दिल्ली में No Fly Zone घोषित, नरेंद्र मोदी तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ

दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा खतरों के कारण मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ड्रोन और अन्य हवाई मंचों पर प्रतिबंध लगा दिया।

146

भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का तीसरी बार प्रधानमंत्री (Prime Minister) बनने का रास्ता अब साफ हो गया है। नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था। मोदी ने राष्ट्रपति को एनडीए (NDA) के घटक दलों का समर्थन पत्र सौंपा। इसके बाद मोदी का शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-in Ceremony) होगा।

मिली जानकारी के अनुसार, मोदी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 9 जून को होगा। मोदी के शपथ ग्रहण के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर तेजी आ गई है। राष्ट्रपति कार्यालय ने मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं। खास बात यह है कि जिस दिन मोदी शपथ लेंगे उस दिन संबंधित क्षेत्र में विमानों के उड़ान भरने पर रोक रहेगी। 9 जून से 10 जून तक नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें- Odisha News: कौन होगा ओडिशा का नया मुख्यमंत्री? आज हो सकता है बड़ा ऐलान

दिल्ली पुलिस ने जारी की अधिसूचना
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण की पृष्ठभूमि में दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है। मोदी के शपथ ग्रहण से पहले नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 7:15 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, 9 और 10 जून के लिए दिल्ली में नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की पृष्ठभूमि में तैयारियां हो चुकी हैं।

भाजपा को नहीं मिला बहुमत का आंकड़ा
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को बहुमत का आंकड़ा नहीं मिला है। ऐसे में भाजपा अन्य दलों के समर्थन से एनडीए की सरकार बनाने जा रही है। इस संबंध में 7 जून को हुई संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से तीसरी बार प्रधानमंत्री चुना गया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.