भारत में 4 साल से बिना वीजा और पासपोर्ट के रहने वाले नाइजीरियन नागरिक को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) और मिलिटरी इंटेलिजेंस (एमआई) ने पुणे से गिरफ्तार किया है। एजेंसियों ने इस गिरफ्तारी को बेहद गोपनीय रखकर मीडिया को कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी है।
ये भी पढ़ें – तीस अक्टूबर से बदलेगा दिल्ली-बीकानेर फ्लाईट का शेड्यूल
कार्रवाई करते हुए उसे किया गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार भारतीय एजेंसियों रॉ और मिलिटरी इंटेलिजेंस को नाइजीरियन ओगुनरमी अबायोमी बाबातुंडे के बारे में 15 दिन पहले गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी आधार दोनों जांच एजेंसियों ने पुणे के मुंढवा इलाके में स्थित कपिला मैट्रीक्स बिल्डिंग में संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। वह 2018 से देश में बिना वीजा और पासपोर्ट के पुणे, नागपुर समेत देश व राज्य के विविध शहरों में भी रहा है। उसकी गिरफ्तारी से कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है। आशंका जताई जा रही है कि वह ड्रग के धंधे के साथ ही कबूतरबाजी में भी शामिल है। रॉ और एमआई आरोपित से विभिन्न एंगल से पूछताछ कर रही हैं।