राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कार्रवाई लगातार जारी है। एनआईए ने 21 फरवरी (मंगलवार) सुबह देश के आठ राज्यों में 70 से अधिक स्थानों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में चल रही है।
पंजाब में 30 से अधिक ठिकानों पर छापा
मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम पंजाब में 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। गैंगेस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट को लेकर यह कार्रवाई की गई है। इससे पहले भी एनआईए कई बार कार्रवाई कर चुकी है।
NIA conducts searches in 8 states in gangster network cases
Read @ANI Story | https://t.co/aOp8xQ02XF#NIA #Gangster #Punjab #Rajasthan pic.twitter.com/F0i4qrRXM2
— ANI Digital (@ani_digital) February 21, 2023
ये भी पढ़ें- मेघालयः टीएमसी की चुनावी रैली में जाते समय हादसा, पांच महिलाओं की मौत
पीएफआई के ठिकानों पर भी मारा था छापा
इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकवादी फंडिंग मामले में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के कई ठिकानों पर 18 फरवरी को छापा मारा था। एनआईए ने राजस्थान में भी सात स्थानों पर छापेमारी कर पीएफआई के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने डिजिटल उपकरण, एयरगन, घातक हथियार और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए थे।