Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले काे लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने जौनपुर की रहने वाली पूर्व बैंककर्मी एकता तिवारी से पूछताछ की है। एकता ने पहलगाम में पर्यटकों पर हमला करने वाले दो आतंकियों की पहचान की थी।
इस मामले में 2 मई को बात करते हुए एकता तिवारी ने बताया कि एनआइए ने 1 मई की शाम 5:30 बजे उनसे फोन पर संपर्क किया। अधिकारियों ने लगभग 4 मिनट तक बातचीत की और उनके फोन में मौजूद फोटो की मांग की। हालांकि एकता ने पूछताछ के बारे में कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया।
खुफिया एजेंसी ने किया संपर्क
एकता ने यह कहा कि उनसे देश की बड़ी खुफिया एजेंसी ने संपर्क किया और यह जाना कि घटना से पहले पहलगाम में क्या हुआ था। जांच एजेंसी द्वारा उनसे हुई पूछताछ के बारे में किसी काे कुछ भी बताने से मना किया गया है। इससे पहले शनिवार को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) के अधिकारी एकता के घर पहुंचे थे। उन्होंने दोनों आतंकियों और पूरी घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली थी।
मिले थे दो संदिग्ध
एकता 13 अप्रैल को अपने परिवार और दोस्तों के 20 सदस्यीय समूह के साथ कश्मीर गई थीं। वे 20 अप्रैल को पहलगाम पहुंची थीं। 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से दो दिन पहले, जब वे खच्चरों पर सवार होकर बैसरन जा रही थीं ताे रास्ते में उन्हें खच्चर खालाें के रूप में दो संदिग्ध व्यक्ति मिले। उन्होंने एकता से उनका धर्म पूछा और बदसलूकी की। बाद में इन्हीं आतंकियों ने बैसरन में पर्यटकों की हत्या कर दी थी।