चोरी-चोरी छुपके-छुपके बांग्लादेशी आए थे सालगिरह मनाने, नई मुंबई पुलिस ने पहुंचा दिया ठिकाने पर

भारत बांग्लादेश सीमा पार करके बांग्लादेशी नागरिक भारत में आते रहे हैं। ऐसे लोगों की धरपकड़ के लिए सुरक्षा एजेंसियां सदा ही चौकन्नी रहती है। इसी चौकन्ने रहने के कारण बड़ी सफलता नई मुंबई पुलिस को मिला है।

101

महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से भारत में रहनेवाले 18 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इसमें 10 महिलाओं का भी समावेश है। इन बांग्लादेशियों को 1 और 2 मार्च की रात को ही पुलिस ने पकड़ा था, इसकी खुलासा पुलिस ने शनिवार को किया।

नवी मुंबई को सूत्रों से सूचना मिली थी कि घणसोली क्षेत्र में किसी की शादी की सालगिरह मनाने के लिए भारत में रह रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिक आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने उस घर पर निगरानी शुरू कर दी। पुलिस ने जब उस घर पर छापा मारा तो वहां 10 महिलाओं और 8 पुरुष मिले। इन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये एक साल से बिना वीजा और पासपोर्ट के रहते थे। इन सभी पर विदेशी अधिनियम 1946 और पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियम 1950 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें – बांग्लादेश में इस्लामी ही मार रहे इस्लामियों को, हिंसा का कारण आया सामने

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.